Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 12:15

मास्को : फारस की खाड़ी में तैनात अमेरिकी युद्धपोतें ईरानी मिसाइलों की पहुंच से बाहर नहीं हैं। एक ईरानी विशेषज्ञ ने यह दावा करते हुए सवाल उठाया है कि क्या अब भी अमेरिका ईरान पर हमला करेगा। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक बुधवार को तेहरान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद मरांदी ने प्रैस टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका जानता है कि फारस की खाड़ी में मौजूद उसके पोत ईरानी मिसाइलों की जद में हैं और ये मिसाइलें पल भर में इन्हें तबाह कर सकती हैं।
उनका यह बयान यूरोपीय संघ द्वारा ईरान पर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों के बाद आया है। हाल ही में ईरान ने `ग्रेट प्रोफेट 7` के नाम से एक युद्धाभ्यास किया था जिसके जवाब मे ये नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। मरांदी का कहना है कि इस अभ्यास से पश्चिमी देशों को यह संदेश दिया गया कि वे ईरान को हल्का आंकने की भूल न करें। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 12:15