Last Updated: Friday, January 27, 2012, 13:50
इस्लामाबाद : ईरानी सुरक्षा गार्डों ने गोली मारकर छह पाकिस्तानियों की हत्या कर दी तथा दो अन्य को घायल कर दिया। बलूचिस्तान प्रांत में ये लोग ईरानी सीमा में पहुंच गए थे।
ग्वादर के उपायुक्त अब्दुल रहमान दास्ती ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कल ईरान के चाहबहार इलाके में ईरानी सुरक्षा गार्डों ने ईरानी बाजार में अपने मवेशी बेचकर लौट रहे पाकिस्तानियों के एक समूह पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि छह पाकिस्तानी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। ईरानी सुरक्षाबलों ने हताहतों को पाकिस्तान के हवाले नहीं किया है। पाकिस्तानी अधिकारी उन्हें पाकिस्तान लाए जाने के लिए ईरानी समकक्षों के संपर्क में बने हुए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 19:20