Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 11:59
डब्लिन : उत्तरी आयरलैंड के बेफास्ट सिटी हॉल से ब्रिटिश झंडे को हटाने के लिए स्थानीय काउंसिल के मतदान करने के बाद यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि हॉल के बाहर हुए हंगामे और हिंसा में पांच अधिकारी एवं दो सुरक्षागार्ड घायल हो गए। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा।
प्रदर्शनकारिसों ने यहां पथराव किया और बोतलें फेंकी। प्रदर्शन में करीब एक हजार लोग शामिल हुए। स्थानीय काउंसिल ने 29-21 मतों से इस प्रस्ताव को पारित किया कि हर साल 17 दिनों को छोड़कर रोजाना इमारत पर झंडा नहीं रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 11:59