Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 05:08
बीजिंग: चीन ने कहा है कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में हालिया घटनाक्रमों को लेकर चिंतित है जहां उसके निकट सहयोगी उत्तर कोरिया नेअमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए उपग्रह प्रक्षेपण का फैसला किया है।
चीन के शहर निंजबो में जापान, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में कोरियाई प्रायद्वीप की घटनाक्रम पर चीन के विदेश मंत्री यांग ज्येची ने चिंता जतायी।
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कोरिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ वार्ता के दौरान यांग ने चिंता व्यक्त की।
यांग ने कोरिया के विदेश मंत्री किम सुंग हवान और जापानी विदेश मंत्री कोइचिरु गेंबो के साथ वर्तमान स्थिति पर बातचीत की। उत्तर कोरिया ने अपने दिवंगत नेता किम इल सुंग की याद में 12 से 16 अप्रैल के बीच एक उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना की घोषणा की है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 00:21