Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 12:00

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून ह्ये ने जोर देकर कहा है कि उत्तर कोरिया को अपनी परमाणु महत्वाकांक्षा को त्यागना होगा।
ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि उत्तर कोरिया खुद में बदलाव लाता है तो इससे सभी को फायदा होगा। निश्चित ही इससे उत्तर कोरिया के लोगों को लाभ होगा। दक्षिण कोरिया को भी इससे बहुत फायदा होगा। सभी पड़ोसी देश इस बदलाव का स्वागत करेंगे।
पार्क ने कहा कि उत्तर कोरिया को उकसावे के व्यवहार का परिणाम भुगतना होगा। मेरे कहने का मतलब है कि यदि वह सैन्य स्तर पर हमें उकसाता है और हमारे लोगों के जीवन एवं उनकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है तो अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली राष्ट्रपति के तौर पर मैं इसे नज़रअंदाज नहीं कर सकती।
ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति पार्क और मेरा मानना है कि हम उकसावे के व्यवहार को सहन नहीं करेंगे लेकिन हम इस संभावना को लेकर भी आशान्वित है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रमों को छोड़कर शांति का रास्ता अपनाएगा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 12:00