'उ. कोरिया ने बर्बाद किए लाखों डॉलर' - Zee News हिंदी

'उ. कोरिया ने बर्बाद किए लाखों डॉलर'

वाशिंगटन:  अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को उत्तर कोरिया की इस बात के लिए आलोचना की कि एक तरफ देश की आबादी भूखों मर रही है, दूसरी तरफ विफल रॉकेटों पर लाखों डॉलर बर्बाद कर दिए गए। ओबामा ने स्पैनिश भाषा के टेलीमुंडो टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा, उन्होंने ऐसे रॉकेटों पर लाखों डॉलर बर्बाद कर दिए, जो सफल भी नहीं हुए, जबकि इस समय वहां की जनता भूखों मर रही है।

 

उन्हा-3 रॉकेट को देश के उत्तर पश्चिम में स्थित तटीय शहर, चोलसान से शुक्रवार तड़के प्रक्षेपित किया गया था। उत्तर कोरिया ने कहा था कि यह रॉकेट एक उपग्रह को कक्षा में स्थापित करेगा।

 

रॉकेट प्रक्षेपण पर नजर रखने वाले अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान तथा अन्य देशों ने कहा है कि रॉकेट दागे जाने के थोड़े ही समय बाद पीला सागर में नष्ट होकर गिर गया।

 

ओबामा ने कहा है, जाहिर तौर पर यह एक गहरी चिंता का विषय है। यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन है और इस कदम ने उत्तर कोरिया को और अलग-थलग कर दिया है, तथा उसके लिए उस चीज पर ध्यान केंद्रित करना कठिन बना दिया है, जिस पर उसे ध्यान देना चाहिए।

 

ओबामा ने कहा है, मैं समझता हूं कि यह जान लेना जरूरी है कि वे एक दशक से इस तरह का प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपित करने की कोशिश कर रहे हैं। ओबामा ने कहा कि वाशिंगटन और उसके साझेदार उत्तर कोरिया पर लगातार दबाव बनाते रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 14, 2012, 13:29

comments powered by Disqus