Last Updated: Monday, April 9, 2012, 10:01
सियोल : दक्षिण कोरिया के खुफिया अधिकारियों ने दावा किया है कि उपग्रह से ली गई हालिया तस्वीरों से पता चला है कि उत्तर कोरिया एक नये सुरंग की खुदाई कर रहा है, इससे लगता है कि वह तीसरे परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है।
दक्षिण कोरियाई खुफिया अधिकारियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के पूर्वोत्तर पुंगयी..री स्थल में सुरंग का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। इसी स्थान पर 2006 और 2009 में परमाणु परीक्षण किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक इस रॉकेट का इस्तेमाल अमेरिका पर हमला करने में किया जा सकता है।
वर्ष 2009 की उस घटना के दोहराव की आशंका जताई जा रही है, जब उत्तर कोरिया की लंबी दूरी के एक रॉकेट के परीक्षण के बाद परमाणु निरस्त्रीकरण की वार्ता पटरी से उतर गई थी और इसके कुछ ही हफ्ते बाद उसने दूसरा परमाणु परीक्षण किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 15:31