Last Updated: Monday, April 15, 2013, 18:01

सियोल : दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया मिसाइल प्रक्षेपण के लिए तैयार नजर आता है, लेकिन पूर्ण स्तर पर युद्ध के संकेत नहीं हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम क्वान-जिन ने सोमवार को संसदीय रक्षा समिति में सांसदों से कहा कि सेना उत्तर कोरिया के संभावित मिसाइल प्रक्षेपण पर बराबर नजर रखे हुए है, क्योंकि लगता है प्रक्षेपण की पूरी तैयारी है। उत्तर कोरिया का सैन्य परेड 15 अप्रैल के आसपास होने की सम्भावना है।
समझा जाता है कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की मिसाइलें प्रक्षेपण के लिए तैयार कर ली है। इनमें मुसुडान मिसाइल की मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर है, जो गुयाम में अमेरिकी सैन्य ठिकाने तक मार कर सकती है। स्कड मिसाइल की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है, जबकि नोदोंग मिसाइल 1,300-1,500 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेद सकती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 18:01