Last Updated: Monday, April 2, 2012, 09:35
सोल : उत्तरी कोरिया के रॉकेट लांच स्थल की सेटेलाइट तस्वीरों से पता लगा है कि वहां मिसाइल परीक्षण की तैयारियां की जा रहीं हैं। इन तस्वीरों से वहां मोबाइल रडार और ईंधन के टैंकों के मौजूद होने का पता चला है। जॉन होपकिन्स संस्थान द्वारा एपी को भेजी गई तस्वीरों के अध्ययन से साफ हुआ है कि उत्तर कोरिया अप्रैल में होने वाले रॉकेट लांच के लिए उम्मीद से भी ज्यादा तैयारी कर चुका है। इन तस्वीरों को बुधवार को लिया गया था।
संस्थान ने अपने अध्ययन में बताया है कि तस्वीरों से पता चला है कि वहां किसी भी लॉंच के लिए जरूरी रडार खींचने के लिए काम आने वाला ‘ट्रेलर’ और रडार खोजने में काम आने वाले उपकरण मौजूद हैं। इन उपकरणों से रॉकेट के इंजन और उसके बारे में अन्य जानकारियां मिलती रहती हैं। एक वेबसाइट के अनुसार, यह तस्वीरें नई हैं और उत्तरी कोरिया की तैयारियों का सबूत हैं। यह तस्वीरें सैटेलेइट तस्वीरें लेने वाली प्रमुख कंपनी द्वारा ली गई हैं। उत्तरी कोरिया का कहना है कि 12 और 16 अप्रैल के बीच होने वाले इस लांच में कोरिया की फसलों और प्राकृतिक संसाधनों का अध्ययन करने लिए एक उपग्रह छोड़ा जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 15:05