Last Updated: Monday, June 17, 2013, 20:13
वाशिंगटन : अमेरिका के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर कर उत्तर कोरिया ने पहली बार यह संकेत दिया है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को मानने के लिए तैयार है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने रविवार को कहा है कि वह प्योंगयांग के साथ `विश्वसनीय` बातचीत चाहता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता कैटलिन हेडन के हवाले से कहा है कि हमारी इच्छा उत्तर कोरिया के साथ विश्वसनीय बातचीत की है। हेडन ने आगे कहा है कि हम हमेशा से बातचीत के पक्ष में रहे हैं तथा उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के रास्ते हमने वास्तव में हमेशा खुले रखे थे।
हेडन ने कहा कि लेकिन इस बातचीत में उत्तर कोरिया को विश्व के प्रति अपने दायित्वों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का पालन करना होगा और अंतत: परमाणु त्याग को अपनाना होगा। हेडन ने कहा कि वाशिंगटन, प्योंगयांग की ओर से उठाए जाने वाले कदमों के आधार पर उसका आकलन करेगा, न कि उसके द्वारा कही गई बातों के आधार पर।
इससे पहले रविवार को ही उत्तर कोरिया सरकार के एक प्रवक्ता ने तनाव खत्म करने तथा कोरियाई प्रायद्वीप में शांति एवं सुरक्षा कायम करने के लिए अमेरिका के साथ एक उच्च स्तरीय वार्ता का प्रस्ताव रखा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 20:13