Last Updated: Friday, February 24, 2012, 04:38
यरूशलम : दक्षिण इजरायल पर एक रॉकेट गिरने के कुछ ही घंटे बाद फिलीस्तीनी उग्रवादियों ने इस्राइल पर एक रॉकेट दागा लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ।
सेना की एक प्रवक्ता ने बताया ‘ रॉकेट से एशकोल क्षेत्रीय परिषद को निशाना बनाया गया लेकिन न कोई हताहत हुआ न कोई नुकसान हुआ।’ इससे पहले, बीती रात शार हानेगेव इलाके में एक रॉकेट फटा। इस हमले में भी कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई नुकसान हुआ।
फिलीस्तीन के उग्रवादी समूह ‘पॉपुलर रेजिस्टेन्स कमेटी-पीआरसी’ ने दावा किया है कि कल रात उसने इस्राइल पर ग्रैड रॉकेट दागा था। संगठन ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा है कि यह हमला अल-कुद्स की रक्षा के लिए किया गया था। अल कुद्स इस्राइल का अरबी नाम है। हाल के दिनों में उस पुराने शहर के परिसर में अशांति अधिक देखी गई जहां अल अक्सा मस्जिद है।
गाजा में यरूशलम में फलस्तीनी संप्रभुता के समर्थन में एक प्रदर्शन भी किया जाएगा।
पीआरसी का बयान उस समय आया है जब काहिरा में अन्य फलस्तीनी समूहों, गाजा पट्टी पर शासन कर रहे हमास और फतह के बीच मिलीजुली सरकार बनाने के लिए बातचीत टल गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 10:08