Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 18:58

ढाका : देश की प्रमुख रूढ़िवादी पार्टी को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने वाले उच्च न्यायालय के फैसले के विरूद्ध जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हिंसक प्रदर्शन किए और देशी बमों का उपयोग किया।
पुलिस ने बताया कि जमात और उसके छात्र संगठन ‘इस्लामी छात्र शिबिर’ ने ढाका में मोहाखाली फ्लाईओवर के पास प्रदर्शन किया और फिर तोड़-फोड़ और धमाकों पर उतर आए।
उन्होंने कई देशी बमों से धमाके किए और मोहाखाली इलाके में सीएनजी से चलने वाले तिपहिया वाहनों में तोड़-फोड़ की। बोगरा इलाके में इस्लामियों ने पुलिस पर बम फेंके जिसके जवाब में रबड़ की गोलियां चलाई गईं।
इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
चुनाव आयोग में पार्टी के पंजीकरण को रद्द करने और भविष्य में उसे चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करने के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए फैसले के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन की योजना के तहत आज यह हंगामे हुए।
जमात ने इस फैसले के विरोध में 12 अगस्त से 48 घंटे के देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जमात-ए-इस्लामी ने इस फैसले को उच्चतम न्यायालय के ‘अपेलैट डिवीजन’ में चुनौती देने की भी घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 18:58