उच्च स्तरीय वार्ता को मेनन पहुंचे श्रीलंका

उच्च स्तरीय वार्ता को मेनन पहुंचे श्रीलंका

कोलंबो : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की श्रीलंका यात्रा के दौरान यहां के नेतृत्व के साथ बातचीत में अल्पसंख्यक तमिलों के साथ सुलह सहमति जैसे मुद्दों के प्रमुखता से उठने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि बीती रात एक विशेष विमान से यहां आए मेनन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और उनके छोटे भाई बासिल राजपक्षे (आर्थिक विकास मंत्री) तथा रक्षा सचिव गोटभाया राजपक्षे से मुलाकात करेंगे। मेनन इस देश में भारतीय उच्चायुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं।

राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि मेनन मुख्य तमिल दल टीएनए के नेता राजवयोति सम्पन्तन से भी मुलाकात कर सकते हैं। हाल ही में ब्राजील में संपन्न रियो प्लस 20 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजपक्षे से मुलाकात की थी।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के दौरे को लेकर भारतीय अधिकारी मौन हैं लेकिन उच्च स्तरीय बातचीत में संविधान में 13 वें संशोधन के साथ राज्यों को अधिकार देने की श्रीलंका की प्रतिबद्धता का मुद्दा उठने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 14:53

comments powered by Disqus