Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 10:58
वाशिंगटन : सउदी अरब के एक किशोर ने उड़ान के कुछ देर बाद ही एक विमान को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। उसने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हाथापाई की और अमेरिकी हमले में मारे गए आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन की तारीफ में गीत गाने शुरू कर दिए।
एनबीसी न्यूज के अनुसार, 19 वर्षीय यजीद मोहम्मद अबूनायन को कांटिनेंटल एयरलाइंस की उड़ान में सवार अन्य यात्रियों और चालक दल ने काबू में किया। इस युवक ने विमान में इलेक्ट्रानिक सिगरेट नहीं पीने देने पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया।
विमान पोर्टलैंड, ओरेगन से ह्यूस्टन, टेक्सास जा रहा था। अन्य यात्रियों ने बताया कि यजीद ‘अल्लाह ओ अकबर’ चिल्ला रहा था और लादेन के बारे में बात कर रहा था। विमान के उतरने पर उसे गिरफ्तार कर एफबीआई के हवाले कर दिया गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 16:28