Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 14:25
कुआलालंपुर : मलेशिया में एक व्यक्ति उस वक्त विमान से नीचे कूद गया जब विमान उड़ान भरने जा रहा था। इससे उड़ानों के परिचालन में भी विलंब हुआ।
एयर एशिया की उड़ान एके-5187 सारवाक प्रांत के मिरी से कुआलालंपुर के लिए रवाना होने वाली थी। उड़ान का समय शुक्रवार शाम 7:40 बजे का था। एक व्यक्ति के विमान से रनवे पर कूदने के बाद उड़ान में करीब एक घंटे का विलंब हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान उड़ान भरने वाला था, तभी एक व्यक्ति आपातकालीन दरवाजे को खोलकर नीचे कूद गया।
शिवा नथिरन नामक एक यात्री ने कहा, व्यक्ति के नीचे कूदने के बाद अन्य यात्री चिल्लाने लगे। इसके बाद विमान को रोका गया।
एयर एशिया की उड़ान परिचालन मामलों के क्षेत्रीय प्रमुख फारेह अशरफ ने कहा कि नीचे कूदने वाले यात्री को कोई चोट नहीं आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस व्यक्ति की उम्र 24 साल बताई गई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 14:25