उत्तर कोरिया का रॉकेट मार गिराएंगे: जापान - Zee News हिंदी

उत्तर कोरिया का रॉकेट मार गिराएंगे: जापान

तोक्यो : जापान का कहना है कि यदि उत्तर कोरिया का रॉकेट जापानी इलाके के उपर से गुजरा तो वह उस पर हमला कर मार गिरायेंगे।

 

जापानी समाचार समिति क्योदो के अनुसार जापान के रक्षा मंत्री नाओकी तनाका ने संसद में कहा , ‘मैं सेल्फ डिफेंस फोर्सेस को इस रॉकेट पर हमला करने के लिये आदेश देने का मन बना रहा हूं।’ हाल ही में उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि वह अगले महीने एक उपग्रह को उसके कक्ष में स्थापित करने के लिये एक रॉकेट लांच करेगा।

 

अमेरिका और उसके सहयोगी देशों का मानना है कि यह रॉकेट लांच नही बल्कि कोरिया द्वारा गुप्त मिसाइल परीक्षण है जो संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध का उल्लंघन करता है।

 

जापान के विदेश मंत्री कोविरो गेम्बा ने कहा, ‘इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह रॉकेट ओकिनावा संयंत्र के उपर से गुजरेगा।' (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:30

comments powered by Disqus