Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 18:10
बगदाद : मध्य और उत्तरी इराक में विद्रोहियों द्वारा आज किए गए हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। सरकारी प्राधिकार को कमजोर करने के लक्ष्य से लगातार किए जा रहे हमलों की कड़ी में यह ताजा घटना है।
उत्तरी दाकूक शहर में स्थानीय सुरक्षा बलों के मुख्यालय के निकट मध्याह्न में किए गए कार बम हमले में सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कि सड़क किनारे रखे एक बम के फटने की घटना में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हुए।
अगस्त महीने की शुरूआत से देशभर में हुई हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं, जो दर्शाता है कि अलकायदा की इराकी शाखा के नेतृत्व में विद्रोही अमेरिकी सैनिकों के देश छोड़ने के आठ महीने बाद भी घातक शक्ति बने हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 18:10