उत्तरी चिली में 6.7 तीव्रता का तेज भूकंप

उत्तरी चिली में 6.7 तीव्रता का तेज भूकंप

सेंटियागो : उत्तरी चिली में 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें एक महिला की मौत हो गयी। देशभर में भूकंप के चलते बिजली और फोन सेवाएं ठप पड़ गयीं तथा दहशत में आए लोग गलियों में दौड़ पड़े।

खदान शहर कोपियापो से करीब 102 किलोमीटर दूर कल स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 15 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप का केंद्र राजधानी सेंटियागो से करीब 800 किलोमीटर दूर था। अमेरिकी जियोलोजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी। भूकंप एक मिनट से अधिक समय तक रहा। समीप के शहरों में फोन और बिजली सेवाएं प्रभावित हुई हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 14:41

comments powered by Disqus