Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 10:12
मॉस्को : नॉर्वे के अनुसंधानकर्ता बोर्ग ऑस्लैंड एवं उनकी पत्नी हेल्गे उत्तरी ध्रुव पर विवाह रचाने वाले विश्व के पहले दम्पति बन गए हैं। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने 'रशियन एक्सपेडिशन बेर्नियो-2012' के हवाले से बताया कि 30 अतिथियों एवं एक पादरी के साथ यह युगल विमान द्वारा रूस के बेर्नियो शिविर पहुंचा। वे शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से उत्तरी ध्रुव पर पहुंचे।
यह विवाह पारम्परिक रीतिरिवाज के अनुसार हुआ। इसमें मोमबत्तियां जलाई गईं और दुल्हन ने पारम्परिक परिधान पहना। विवाह का समारोह शैम्पेन एवं आतिशबाजियों के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान एक विशिष्ट घटना घटी जब ब्रिटिश अनुसंधानकर्ता मार्क वुड बिन बुलाए बाराती बन कर इस समारोह में शामिल हुए।
उन्होंने बीबीसी को बताया, जब मैं यहां पहुंचा बोर्ग ऑस्लैंड विवाह रचा चुके थे। उत्तरी ध्रुव पर 20 से 30 लोग उपस्थित थे
। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 15:42