Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 11:20
आबूजा : नाइजीरिया के उत्तरी राज्य अदमावा में बंदूकधारियों ने कई घरों में घुसकर 11 लोगों को मार डाला। पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद इब्राहिम ने कहा, ‘हमें मीदलू गांव में 11 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है जिनमें दो निजी सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।’
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी अदमावा के डिप्टी गवर्नर बाला जेम्स नगिलारी के घर मारे गए। हालांकि, हमले के समय नगिलारी घर में नहीं थे। शनिवार को हुई इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने पीड़ितों को उनके नाम से पुकारा और फिर उन्हें गोली मार दी या उनके गले रेत दिए।
इस्लामी कट्टरपंथी संगठन बोको हरम उत्तरी नाइजीरिया में आत्मघाती बम विस्फोटों सहित इस तरह के हमले करता रहा है। उसका कहना है कि वह तेल प्रचुर इस अफ्रीकी देश में इस्लामी शासन स्थापित करना चाहता है। इस समूह के हमलों में 2009 से लेकर अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 11:20