Last Updated: Friday, April 5, 2013, 00:38

सोल : दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अपनी मध्यम रेंज की मिसाइल को पूर्वी तट पर तैनात किया है। दूसरी ओर प्योंगयोग की ओर से लगातार हमलों की धमकी दिए जाने के मद्देनजर अमेरिका ने प्रशांत मिसाइल रक्षा प्रणाली को मजबूत किया है।
सोल के रक्षा मंत्री किम क्वान-जिन ने कहा कि मिसाइल लंबी दूरी तक मार कर सकता है लेकिन उसकी पहुंच अमेरिका की मुख्य भूमि तक नहीं है। उन्होंने सांसदों से कहा कि इसका लक्ष्य परीक्षण करना या सैन्य अभ्यास भी हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से नए प्रतिबंधों और दक्षिण कोरिया-अमेरिका के सैन्य अभ्यास के बीच पिछले कुछ सप्ताह में उत्तर कोरिया में लगातार परमाणु हमले करने की धमकी दी है।
आज दिन में उत्तर कोरिया की सेना ने कहा था कि उसे अमेरिका के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की मंजूरी मिल गई है और इसमें परमाणु हथियार भी शामिल हो सकते हैं। दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिका के परमाणु हथियार वहन की क्षमता वाले बी-52 और बी-2 स्टील्थ बॉम्बर के उपयोग को उकसाने वाली बात बताते हुए जनरल स्टाफ ने कहा कि युद्ध की घड़ी तेजी से करीब आ रही है। सेना ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के आक्रमण को अत्याधुनिक छोटे, हल्के और विविध परमाणु हमलों से असफल कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 00:38