Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 20:50
ढाका : बांग्लादेश जेल में बंद उल्फा नेता अनूप चेतिया को भारत वापस भेज सकता है। बांग्लादेश के जेल में 16 वर्ष का समय गुजारने के बाद चेतिया और उनके साथ वहां कैद संगठन के अन्य सदस्यों ने अपने स्वदेश वापस लौटने के अधिकार के तहत भारत वापस जाने की मांग की है।
चेतिया को भारत भेजे जाने की संभावित तिथि के संबंध में पूछने पर विस्तृत जानकारी दिए बगैर गृहमंत्री महिउद्दीन खान ने बताया, ‘इंतजार करें।’ लेकिन पहचान गुप्त रखने की शर्त पर गृहमंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के नेता को शुक्रवार को ढाका के बाहरी इलाके में बने काशिमपुर केन्द्रीय कारा में भेज दिया गया है और उनके अनुरोध पर जरूरी कार्रवाई के लिए विचार किया जा रहा है।
उल्फा के संस्थापक महासचिव ने वर्ष 1997 में बांग्लादेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वर्ष 2005, 2008 और 2011 में बांग्लादेश से राजनीतिक शरण की मांग की थी। बाद में चेतिया को दो अदालतों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ करने, फर्जी पासपोर्ट रखने और अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा रखने के मामले में सात वर्ष कैद की सजा सुनायी।
कारावास की अवधि समाप्त होने के बावजूद वह अभी तक जेल में बंद हैं। वर्ष 2003 में उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि चेतिया के राजनीतिक शरण के मामले में फैसला होने तक उन्हें सुरक्षित हिरासत में रखा जाए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 20:50