उसने मौत से पहले देखा अपना वीडियो

उसने मौत से पहले देखा अपना वीडियो

लंदन : गायिका एमी वाइनहाउस ने अपने जीवन के आखिरी कुछ घंटे अपने ही वीडियो ऑनलाइन देखते हुए बिताए थे।

एक्सप्रेस ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि एमी के पूर्व अंगरक्षक एंड्रयू मोरिस ने सेंट पैंक्राज कोरोनर्स कोर्ट को बताया है कि निधन से पहले एमी ने टीवी देखा और अपना खुद का संगीत सुना। उन्होंने अपने ऑनलाइन वीडियो भी देखे।

मोरिस ने बताया कि 22 जुलाई 2011 की शाम ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एमी अपने बिस्तर पर बेहद आराम से बैठ कर वीडियो देख रही थीं।

‘रिहैब’ की 27 वर्षीय गायिका एमी 12 घंटे बाद लंदन स्थित अपने आवास पर मृत पाई गई थीं। उनके पास उनका लैपटॉप कंप्यूटर और वोदका की दो खाली बोतलें पड़ी थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 09:16

comments powered by Disqus