एंजेलिना जोली ने अफगानिस्तान में खोला स्कूल

एंजेलिना की दरियादिली, अफगानिस्तान में खोला स्कूल

एंजेलिना की दरियादिली, अफगानिस्तान में खोला स्कूललॉस एंजिलिस : हॉलीवुड स्टार एजेंलिना जोली ने अपने फाउंडेशन द एजुकेशन पार्टनरशिप फॉर चिल्ड्रन ऑफ कंफ्लिक्ट के माध्यम से युद्ध से जर्जर देश अफगानिस्तान में स्कूल खोला है।

ई ऑनलाइन के मुताबिक, 37 साल की अदाकारा ने काबुल के बाहर स्थित लड़कियों के एकमात्र शैक्षणिक प्रतिष्ठान को धन दिया है जहां 200 से 300 छात्राओं को शिक्षा दी जाती है।

जोली को उम्मीद है कि यह उनके द्वारा शुरू किए जाने वाले कई स्कूलों में से पहला है।

जोली की योजना खुद से डिजाइन किए गए आभूषण संग्रह द स्टाइल ऑफ जोली की ब्रिकी से हुए लाभ को अपने नए फाउंडेशन को देने की है।

संयुक्त राष्ट्र सद्भावना दूत ने कहा,‘इन आभूषणों को डिजाइन करने से मिले कलात्मक संतुष्टि से परे हम इस बात से भी प्रेरित हैं कि हमारा काम जरूरतमंद बच्चों की मदद कर रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 18:23

comments powered by Disqus