बराक ओबामा ने देशवासियों को कहा शुक्रिया

एक और मौका देने के लिए धन्यवाद: ओबामा

एक और मौका देने के लिए धन्यवाद: ओबामावाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दोबारा चुने जाने पर बराक ओबामा ने खुशी जताई है। ओबामा ने जीत के बाद कहा है कि यह जीत अमेरिका की है। उन्होंने एक और मौका देने के लिए अमेरिकी जनता को धन्यवाद दिया है। उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी अमेरिकी जनता को धन्यवाद दिया है।


उन्होंने चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्विटर पर लिखा, "चार साल और।"

ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वि मिट रोमनी को करीबी टक्कर दे जीत हासिल करने के कुछ ही मिनटों बाद लिखा, "चार साल और।"

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "इस सब में हम सभी साथ हैं। हमने जिस तरह चुनाव अभियान चलाया और हम जो हैं. उस सब में हम साथ हैं। शुक्रिया।" (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 10:22

comments powered by Disqus