Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 23:34

ज़ी न्यूज ब्यूरो
तेहरान: ईरान ने यह चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका उस पर हमला करता है तो वह इजरायल सहित मध्य पूर्व में कहीं भी स्थित उसके ठिकानों को एक मिनट में तबाह कर देगा। इजरायल ने संकेत दिए हैं कि यदि तेहरान के विवादित परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को रोकने के लिए कूटनीतिक वार्ता नाकाम हो जाती है तो वह ईरान पर हमला करेगा।
अमेरिका हालांकि सैन्य कार्रवाई को अंतिम विकल्प बता रहा है, लेकिन ईरान के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने के लिए वह अक्सर इजरायल को प्रेरित करता रहता है।
ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलों की सीमाओं में अमेरिका के 35 ठिकाने हैं। तेहरान पर लगाए नए प्रतिबंधों के जवाब में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज जलडमरूमध्य को भी बंद करने की धमकी दी है। ईरान ने पश्चिमी देशों पर वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने और क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया है।
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 23:34