एक मौका खोया लेकिन जीत मेरी होगी : ओबामा

एक मौका खोया लेकिन जीत मेरी होगी : ओबामा

एक मौका खोया लेकिन जीत मेरी होगी : ओबामावाशिंगटन: बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के भाषण में खराब प्रदर्शन के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को यकीन है कि आगामी छह नवंबर को होने वाले चुनावों में वह जीत हासिल करेंगे । पिछले भाषण को एक ‘खराब रात’ करार देते हुए ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के खिलाफ चुनाव जीतने का विश्वास जताया।

तीन अक्तूबर को हुए राष्ट्रपति भाषण के बाद पहली बार टीवी पर साक्षात्कार देते हुए ओबामा ने एबीसी न्यूज को बताया, ‘गर्वनर रोमनी के लिए वह अच्छी रात थी। मेरे लिए वह खराब रात थी। यह पहली बार नहीं है।’ इस पद के लिए कुल तीन राष्ट्रपति भाषण होने हैं। दूसरा भाषण आगामी 16 अक्तूबर को न्यूयार्क में होना है।

अपनी वापसी के लिए लड़ने पर जोर देते हुए ओबामा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे खास बात यह है कि इस दौड़ के जो मूल्य हैं वे बदले नहीं हैं । गर्वनर रोमनी ने अपनी स्थिति छिपाने के लिए काफी कोशिशें की हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह एक अच्छा समारोह था। हमारे पास चार सप्ताह बचे हैं। कोई और व्यक्ति मुझसे ज्यादा मेहनत के साथ नहीं लड़ रहा । उन्हें (रोमनी) जरूरत है कि वे अगले सप्ताह मंगलवार को भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 08:42

comments powered by Disqus