एक वर्ष तक जीवित रह सकते हैं शावेज - Zee News हिंदी

एक वर्ष तक जीवित रह सकते हैं शावेज

मैड्रिड :  कैंसर से पीड़ित वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज नौ से 12 महीने तक और जीवित रह सकते हैं। यह बात उनके चिकित्सकों ने कही है।

 

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, स्पेन के दैनिक पत्र एबीसी द्वारा जारी रपट के अनुसार, चिकित्सकों ने शावेज को अधिक मात्रा में दर्दनाशक दवाएं लेने की सलाह दी है। हाल की राजनीतिक गतिविधियों के कारण उनके शरीर में दर्द बढ़ गया है।

 

ज्ञात हो कि शावेज 13 जनवरी को देश की नेशनल एसेम्बली में 11 घंटे तक बोले थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शावेज ने चिकित्सकों से कहा है कि वह अब और अधिक समय तक ऐसा कोई गहन इलाज नहीं कराएंगे, जो उन्हें उनके सार्वजनिक कर्तव्यों से दूर रखे।

 

शावेज के करीबी चिकित्सा सूत्रों ने कहा है कि वह भाग्यशाली होंगे कि अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक जीवित रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 13:49

comments powered by Disqus