Last Updated: Saturday, February 4, 2012, 07:17
वाशिंगटन : भारत और चीन के साथ मजबूत संबंधों के लिए प्रयासरत अमेरिका ने कहा है कि दोनों एशियाई देशों के साथ उसके संबंध समान धरातल पर हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘भारत के साथ हमारे मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं। अमेरिका एशियाई धुरी के केंद्र में है, हम एशियाई देशों के साथ संबंधों को मजबूत बना रहे हैं विशेष रूप से भारत और चीन जैसी उभरती हुई शक्तियों के साथ।’ उन्होंने कहा कि ये ऐसे संबंध हैं जो एशिया के साथ अगली सदी के दौरान अमेरिका के सम्पर्कों की रूपरेखा तय करेंगे।
टोनर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘यह ऐसा संबंध नहीं है जिससे एक पक्ष को फायदा और दूसरे को नुकसान हो। हमें दोनों देशों के साथ मजबूत संबंध की जरुरत है और हम सभी को साथ मिलकर काम करना जरूरी है।’ अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री राबर्ट बर्न्स की ओर से ‘द बास्टन ग्लोब’ में लिखे गए उस स्तंभ के बारे में पूछे जाने पर जिसमें कहा गया है कि एशिया में चीन के प्रभाव को कम करने के लिए भारत अमेरिका का सामरिक साझेदार है, उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच हमेशा ही ऐसे मामले होंगे जिन पर हम असहमत होंगे लेकिन हमारे साझा हित के महत्वपूर्ण क्षेत्र भी हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 4, 2012, 12:47