एक्यू खान ने आयोग से मांगी ‘मिसाइल’

एक्यू खान ने आयोग से मांगी ‘मिसाइल’

एक्यू खान ने आयोग से मांगी ‘मिसाइल’ इस्लामाबाद : पाकिस्तानी परमाणु बम के पितामह माने जाने वाले परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान की नवगठित तहरीक-ए-तहफ्फुज-ए-पाकिस्तान ने चुनाव आयोग से चुनाव चिह्न के रूप में मिसाइल की मांग की है।

एक समाचार चैनल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि पार्टी ने एक हफ्ता पहले चुनाव आयोग को यह आग्रह भेजा है।

रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग अपनी अगली बैठक में विभिन्न पार्टियों को चुनाव चिह्न आबंटित करे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 20:52

comments powered by Disqus