Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 09:47

लंदन: एक्वाडोर का कहना है कि वह विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के ब्रिटेन में शरण लेने संबंधी आवेदन पर आज फैसला करेगा। पता चला है कि ब्रिटेन ने धमकी दी थी कि वह असांजे को गिरफ्तार करने के लिए एक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में प्रवेश करेगा। ऐसा लग रहा है कि असांजे को लेकर दोनों देशों के बीच राजनयिक गतिरोध पैदा हो गया है।
ब्रिटेन का कहना है कि वह असांजे को स्वीडन को प्रत्यर्पित करने के लिए कानूनन बाध्य है। स्वीडन में असांजे पर यौन शोषण के आरोपों को लेकर पूछताछ होगी। जबकि एक्वाडोर का कहना है कि ब्रिटिश अधिकारियों ने उसके दूतावास में प्रवेश किया तो इससे वियना सम्मेलन का उल्लंघन होगा और इसे एक शत्रुतापूर्ण कार्रवाई माना जाएगा।
एक्वाडोर के विदेश मंत्री रिकाडरे पटीनो के अनुसार ब्रिटेन ने क्विटो में ब्रिटिश दूतावास के एक अधिकारी को एक पत्र भेजकर लंदन स्थित एक्वाडोर के दूतावास में घुसने की धमकी दी है।
पटीनो ने कहा कि असांजे के आवेदन पर फैसला आज शाम 05.30 बजे (भारतीय समयानुसार) घोषित किया जाएगा।
ब्रिटेन का मानना है कि वह राजनयिक छूट को वापस ले सकता है और राजनयिक और महावाणिज्यक परिसर कानून, 1987 के तहत दूतावास में प्रवेश कर सकता है।
एक्वाडोर सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम एक्वाडोर दूतावास की संप्रभुता के खिलाफ ब्रिटिश सरकार की धमकियों और दूतावास में बलपूर्वक घुसने की बातों से स्तब्ध हैं।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह वियना सम्मेलन में निर्धारित किए गए अंतर्राष्ट्रीय कानून और प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 09:47