एच-1बी वीजा मंजूर करेगा अमेरिका - Zee News हिंदी

एच-1बी वीजा मंजूर करेगा अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिकी नागरिक एवं आव्रजन सेवा ने घोषणा की है कि वह एच-1 बी वीजा के लिए आवेदन तब तक स्वीकार करेगा जब तक कि इनकी संख्या अंतिम सीमा तक नहीं पहुंच जाती। इस साल 2 अप्रैल से उसके पास आए आवेदनों की संख्या अभी तक 8200 पहुंची है जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त डिग्रीधारकों के लिए आवेदन की अधिकतम सीमा 20 हजार तक है।

 

संस्था ने बताया कि जब आवेदनों की संख्या अंतिम सीमा तक पहुंच जायेगी तो वह इसके बारे में सूचना जारी कर देगी। साथ ही अंतिम तिथि को आये आवेदनों में से संस्था कुछ को अंतिम आवदेनों में शामिल कर सकती है। अंतिम तिथि के बाद आये आवदेनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। संस्था द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि अंतिम तिथि का तात्पर्य संस्था को आवदेन प्राप्त हो जाने की तिथि से है नकि आवेदन भेजे जाने की तिथि। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 11:13

comments powered by Disqus