Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 18:16
लाहौर : प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रविवार को कहा कि विवादास्पद अमेरिकी व्यापारी मंसूर एजाज की ‘कोई विश्वसनीयता नहीं’ है और उसके दावों को लेकर किसी को भी चिंतित नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि एजाज मेमोगेट स्कैंडल का केंद्रीय पात्र है। गिलानी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एजाज का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है और वह पाकिस्तान और देश के प्रतिष्ठान और सरकार के खिलाफ ‘जहर’ फैला रहा है।
एजाज को अविश्वसनीय व्यक्ति बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि किसी देश का वायसराय (पाकिस्तान) आ रहा है और हमने अपनी सेना को उसकी रक्षा के लिए तैनात किया है जबकि वह व्यक्ति संविधान और कानून के तहत इस तरह के प्रोटोकॉल का हकदार नहीं है।
मेमोगेट कांड की जांच कर रहे उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित आयोग के समक्ष 24 जनवरी को उपस्थित होने के लिए एजाज द्वारा सेना की ओर से सुरक्षा किए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर गिलानी ने कहा कि कामकाज के नियमों और संविधान के तहत एजाज की रक्षा करना गृह मंत्रालय का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा, कामकाज के नियमों के तहत गृह मंत्रालय सुरक्षा प्रदान करेगी और असैनिक सरकार जब भी जरूरत पड़ेगी पाकिस्तान रेंजर्स, सेना और कानून लागू करने वाली एजेंसियों से सहायता मांग सकती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 23:47