Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 16:00
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने पाकिस्तानी मूल के विवादास्पद अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर सेना को बुलाया जा सकता है।
मलिक का यह बयान उस वक्त आया है, जब एजाज के वकील अकरम शेख ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी सरकार सैनिकों की एक टुकड़ी तैनात करने में असमर्थ रही तो उनके मुवक्किल पाकिस्तान आने की अपनी योजना पर पुनर्विचार कर सकते हैं। मेमोगेट मामले की जांच के लिए गठित एक न्यायिक आयोग के समक्ष पेश होने के लिए एजाज पाकिस्तान आने वाले हैं। मलिक ने कहा कि एजाज सुरक्षा प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय एटॉर्नी जनरल के दिशा-निर्देशों, न्यायिक आयोग की सिफारिशों और देश कानून का पालन करेगा।
पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय की ओर से नियुक्त आयोग के समक्ष तय तिथि के मुताबिक सोमवार को एजाज उपस्थित नहीं हो सके थे। आयोग ने उन्हें 24 जनवरी को उपस्थित होने का सम्मन दिया है। मेमोगेट मामले के बाद एजाज अचानक सुखिर्यों में आए थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 21:30