Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 11:18
इस्लामाबाद : सेना और सरकार के बीच तनाव का कारण बने रहस्यमय मेमोगेट कांड को उजागर करने वाले विवादास्पद पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज को वीजा जारी कर दिया गया है ताकि वह इस मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष गवाही के लिए इस्लामाबाद की यात्रा कर सकें।
मुख्य रूप से यूरोप में रह रहे एजाज को स्विट्जरलैंड के बर्न स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने वीजा जारी किया है और वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त आयोग के समक्ष गवाही के लिए 24 जनवरी को पाकिस्तान जाएंगे। टीवी समाचार चैनलों ने आज यह जानकारी दी है। चैनलों की रिपोर्ट में कहा गया है कि एजाज लंदन से विमान से रावलपिंडी में चकलाला सैन्य अड्डे पर एक विशेष विमान में सवार होकर 24 जनवरी को पहुंचेंगे।
एजाज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को न्यायिक आयोग के समक्ष हाजिर होने में विफल रहे थे। एजाज के वकील अकरम शेख ने तब दावा किया था कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपनी यात्रा योजना को टाल दिया है। इसके बाद आयोग ने 24 जनवरी को उन्हें अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। एजाज ने पिछले वर्ष अक्तूबर में दावा किया था कि उन्होंने अमेरिका में पूर्व पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी के निर्देश पर एक मैमो तैयार कर तत्कालीन सेना प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन को सौंपा था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 00:34