Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 14:50
वाशिंगटन : अमेरिका के एक रक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमलों के बावजूद भारत जवाबी कार्रवाई नहीं करता क्योंकि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं।
‘आर्मी वार कॉलेज’ के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के रिसर्च प्रोफेसर स्टीफन ब्लैंक ने कहा, ‘अब तक पाकिस्तान ने जितने भी आतंकवादी हमलों का समर्थन किया है, उन्हें यह जानते हुए अंजाम दिया गया कि भारत जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकता।’
उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार नहीं होता, अगर दक्षिण एशियाई प्रायद्वीप में कोई परमाणु हथियार नहीं होता तो भारत जवाब कार्रवाई कर सकता था। परंतु उनके हाथ परमाणु युद्ध के खतरे की वजह से बंधे हुए हैं।’
ब्लैंक ने कहा कि परमाणु हथियार कई देशों के लिए प्रतिरोधक के तौर पर काम करते हैं जैसा कि शीत युद्ध के समय अमेरिका और चीन के मामले में हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 14:50