एडवर्ड स्नोडेन ने रूस से शरण मांगी: वकील

एडवर्ड स्नोडेन ने रूस से शरण मांगी: वकील

मास्को : अमेरिकी खुफिया विभाग के कार्यक्रम संबंधी गोपनीय सूचनाएं लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने रूस से अस्थाई शरण मांगी है। यह सूचना क्रेमलिन समर्थक एक वकील ने आज दी। इस घटनाक्रम से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने वाशिंगटन पर उसे (स्नोडेन को) देश में ‘घेरने’ का आरोप लगाया था।

अमेरिका में वांछित स्नोडेन पिछले चार सप्ताह से मास्को के शेरेमेत्येवो हवाइअड्डे के ट्रांजिट लांज में हैं और उसने अभी तक रूस की सीमा में प्रवेश नहीं किया है। स्नोडेन के साथ संपर्क में बनाए हुए मशहूर वकील एनातोली कुचेरेना ने ‘एएफपी’ को बताया कि फेडरल माइग्रेशन सर्विस (एफएमएस) के माध्यम से रूसी अधिकारियों को आवेदन दिया गया है ।

आज स्नोडेन से भेंट करने के बाद वकील ने कहा, मैं अभी वहीं से आ रहा हूं। फेडरल माइग्रेशन सर्विस के अधिकारियों ने इस मामले में तुरंत प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। क्रेमलिन समर्थक वकील कुचेरेना ने पिछले सप्ताह शेरेमेत्येवो हवाइअड्डे पर आयोजित स्नोडेन, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और क्रेमलिन समर्थक वकीलों के बीच हुई बैठक में हिस्सा लिया था।

उन्होंने कहा कि उस भेंट-वार्ता के बाद स्नोडेन ने सलाह के लिए उनसे संपर्क किया था। वकील ने आज दिन में कहा था, वह मेरे साथ सक्रिय संपर्क बनाए हुए हैं। बैठक के बाद हम लगातार संपर्क में हैं। स्नोडेन 23 जून को हांगकांग से भाग कर रूस आए थे और तभी से शेरेमेत्येवो हवाइअड्डे के ट्रांजिट लांज में फंसे हुए हैं।

राष्ट्रपति पुतिन ने कल कहा था कि स्नोडेन ‘जितनी जल्दी रूस छोड़ सकते हैं छोड़ देंगे। लेकिन साथ ही राष्ट्रपति ने वाशिंगटन पर स्नोडेन को मास्को में घेरने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी दबाव के कारण कोई देश स्नोडेन को शरण देने को तैयार नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 23:42

comments powered by Disqus