Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 10:08
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के प्रमुख ने आज कहा कि गुप्तचर सेवा अमेरिकियों के सोशल नेटवर्किंग साइटों के इस्तेमाल का डेटा नहीं जुटाती। उन्होंने इस संबंध में मीडिया में आयी खबरों को ‘गलत’ बताया। जनरल कीथ अलेक्जेंडर ने सीनट की सुनवायी को बताया कि न्यूयार्क टाइम्स मे प्रकाशित लेख में ‘इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया है कि अमेरिकियों के साथ ऐसा किया जाता है जो कि सही नहीं है।’ उन्होंने न्यायपालिका समिति से कहा कि एनएसए सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल तभी करता है जब ‘वह आतंकवादी जांच का हिस्सा रहे किसी व्यक्ति के बारे में जांच करता है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 10:08