Last Updated: Friday, January 13, 2012, 04:14
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा कि भारत को सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा दिए जाने की प्रक्रिया अक्तूबर से पहले पूरी होने की संभावना नहीं है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ व्यापार की सकारात्मक सूची से नकारात्मक सूची की प्रक्रिया पर काम कर रही है और वाणिज्य मंत्रालय इस पहल के दायरे में आने वाले सभी पक्षों से सलाहमशविरा कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 09:47