Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 18:35
कराची : पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी ने पूरे कराची निर्वाचन क्षेत्र में नए सिरे से मतदान कराने की मांग की है । पार्टी ने नेशनल असेम्बली सीट के केवल 43 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने के फैसले को नामंजूर कर दिया है ।
निर्वाचन आयोग ने कराची के निर्वाचन क्षेत्र एनए 250 के 43 मतदान केंद्रों पर पुन: मतदान की घोषणा की थी। कथित गड़बड़ी की रिपोटरे के कारण मतदान वाले दिन इन केंद्रों पर मतदान स्थगित कर दिया गया था।
एनए 250 सीट के केवल कुछ ही मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले की आलोचना करते हुए एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में ताजा मतदान की मांग की।
प्रांतीय निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष पार्टी के धरने को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा, ‘‘ हमें अपनी रक्षा करने का अधिकार है । जब भी कोई हमें हमारे अधिकारों से वंचित करने का प्रयास करेगा , हम विरोध करेंगे ।’’ जियो न्यूज ने यह खबर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 18:35