Last Updated: Monday, February 20, 2012, 08:37
माले : मालदीव के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने सोमवार को नई सरकार में शामिल होने की संभावना से इनकार किया और राजनीतिक संकट खत्म करने के लिए नए राष्ट्रपति के समक्ष सशर्त वार्ता की पेशकश की।
एमडीपी ने एक बयान में स्पष्ट किया कि पार्टी राष्ट्रीय एकीकृत सरकार में शामिल नहीं होगी जो नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन के नेतृत्व में बनी है। पार्टी ने हालांकि, कहा कि यदि सात फरवरी को नशीद की सरकार को अपदस्थ करने में कथित तौर पर शामिल रहे छह सदस्यों को नई सरकार से हटा दिया जाता है तो पार्टी देश में राजनीतिक संकट खत्म करने के लिए मेलमिलाप वार्ता में शामिल हो सकती है।
पार्टी ने इन छह सदस्यों की पहचान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा मंत्री मोहम्मद नजीम, गृहमंत्री मोहम्मद जमील अहमद, गृहराज्य मंत्री मोहम्मद फैयाज, एमएनडीएफ के चीफ आफ स्टाफ मेजर जनरल अहमद शियाम तथा पुलिस आयुक्त अब्दुल्ला रियाज के रूप में की है। बयान में यह भी कहा गया कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते एमडीपी ने वार्ता के जरिए देश के समक्ष खड़े राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए राष्ट्र की मदद का फैसला किया है।
इस बीच, मालदीव के महाभियोजक अहमद मुइजू ने कहा है कि कानूनी तौर पर कोई इकाई नशीद के इस्तीफे के मामले की सुनवाई कर सकती है क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति का दावा है कि उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य किया गया था। मुइजू ने कहा कि नशीद के कनिष्ठ रहे मोहम्मद वहीद हसन द्वारा राष्ट्रपति पद संभालना पूरी तरह वैध होगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 121 (ए) के अनुसार यदि किसी वजह से राष्ट्रपति का पद रिक्त होता है तो उसका कनिष्ठ काम संभालेगा और रिक्ति को भरेगा तथा वह नया राष्ट्रपति बनेगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 14:07