Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 04:33
एजेंसी, रेनो (अमेरिका). अमेरिका में एक एयर शो के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. नवेदा राज्य के रेनो में नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस में हवाई प्रदर्शन हो रहा था कि अचानक एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर दर्शकों के बीच आ गिरा.
इस दुर्घटना में तीन से ज्याद लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. दुर्घटनास्थल पर मौजूद एक सरकारी अधिकारी के अनुसार पायलट के अलावा कई दर्शक भी मारे गए हैं. अपुष्ट ख़बरों के अनुसार मृतकों की तादाद 12 तक हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि कम से कम 75 लोग घायल हुए हैं और इनमें 50 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह दूसरे विश्व युद्ध के समय का पी-51 विमान था. 'द गैलपिंग घोस्ट' नाम का यह विमान प्रसिद्ध रेसिंग पायलट जिमी लीवर्ड उड़ा रहे थे. जिमी लीवर्ड ने 120 से ज़्यादा हवाई रेस में हिस्सा लिया था और अनेक मौकों पर ख़तरनाक स्टंट भी किए हैं.
गौरतलब है कि रेनो में हर साल सितंबर महा में नेशनल चैंपियनशिप एयर शो का आयोजन किया जाता है.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 10:03