एलओसी तनाव: पाकिस्‍तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब । LoC tensions: Pakistan summons India’s Deputy High Commissioner

एलओसी तनाव: पाकिस्‍तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब

एलओसी तनाव: पाकिस्‍तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलबइस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त गोपाल बागले को अपने विदेश कार्यालय में बुलाकर नियंत्रण रेखा पर पिछले कुछ दिनों में सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन करने पर अपनी चिंता से अवगत कराया।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट कस्बे में भारतीय पक्ष से हुई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत के बाद यह कदम उठाया गया। एक प्रेस विज्ञप्ति में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत से नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम को जारी रखने को कहा है। उसने नवंबर 2003 के संघर्षविराम समझौते पर अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराई। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 19:20

comments powered by Disqus