Last Updated: Monday, February 6, 2012, 09:41
लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सोमवार को अपने राज्याभिषेक के 60 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर महारानी ने कहा कि जनता के प्रति अपने सेवाभाव को वह नए सिरे से समर्पित कर रही हैं। अपने संदेश में महारानी ने कहा कि हीरक जयंती समारोह को लेकर देश की जनता से मिल रहे प्यार और सम्मान से वह अभिभूत हैं। महारानी के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिनकी शुरुआत जून में होगी।
ब्रिटेन के राजघराने की सबसे वयोवृद्ध सदस्या 85 वर्षीया महारानी आम तौर पर एसेशन डे (इस दिन महारानी के पिता जार्ज शष्ठम का 1952 में निधन हुआ था) को निजी तौर पर मनाती हैं लेकिन इस साल वह नॉरफॉल्क में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों में सार्वजनिक तौर पर दिखेंगी।
इन कार्यक्रमों के तरह महारानी किंग्स लिन स्कूल और नॉरफॉल्क के पास ही स्थित डेरशिंघम और नर्सरी स्कूल जाएंगी। सर्दी का प्रकोप होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के महारानी के स्वागत के लिए आने की उम्मीद है।
महारानी के राज्याभिषेक की हीरक जयंती पर दो आधिकारिक तस्वीरें जारी की गई हैं। एक में महारानी को हाइड पार्क (लंदन) में 41 बंदूकों की सलामी दी जा रही है और दूसरे में टॉवर ऑफ लंदन के पास 62 बंदूकों की सलामी दी जा रही है।
महारानी के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान एलिजाबेथ ने ब्रिटेन के 11 प्रधानमंत्रियों का शासन देखा है। मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन इस क्रम में 12वें प्रधानमंत्री हैं।
महारानी के लिए इस यादगार पल को आम लोगों के लिए भी यादगार बनाने के लिए ब्रिटेन के डाक विभाग ने छह डाक टिकट जारी किए हैं, जिनमें महारानी का चित्र उकेरा गया है।
हीरक जयंती के अवसर पर महारानी के साथ-साथ उनके पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के भी देश के कई हिस्सों में जाने की सम्भावना है। इसके अलावा राज परिवार के बाकी के सदस्य उन 15 देशों का दौरा करेंगे, जहां महारानी आज भी शासनाध्यक्ष हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 15:12