Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 12:04
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति रहे ड्वाइट डी आइजनहॉवर साल 1954 में न्यू मेक्सिको के एक सुदूर हवाई बेस में कम से कम तीन दफा दूसरे ग्रहों के प्राणी ‘एलियंस’ से मिले थे। जी हां, अमेरिकी सरकार के एक पूर्व परामर्शदाता ने यह अजीबोगरीब दावा किया है।
पेशे से व्याख्याता और लेखक टिमोथी गुड के मुताबिक, अमेरिका के 34वें राष्ट्रपति आइजनहॉवर ने न्यू मेक्सिको के ‘होलोमन एयर फोर्स बेस’ में एलियंस से मुलाकात की थी।
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के एजेंटों की ओर से ‘टेलिपैथिक’ संदेशों के जरिए संपर्क साधने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति ने एलियंस से मुलाकात की थी।
‘डेली मेल’ ऑनलाइन ने पेंटागन और अमेरिकी कांग्रेस के लिए काम कर चुके गुड के हवाले से कहा, दोनों पक्षों ने ‘होलोमन एयरफोर्स बेस’ में तीन अलग-अलग मौकों पर मुलाकात की और इसके कई गवाह थे।
‘बीबीसी2’ के करंट अफेयर्स शो ‘ओपिनियनेटेड’ में गुड ने कहा कि ‘एलियन ग्रेज’ नाम की एक प्रजाति के साथ एक करार पर दस्तखत भी किए गए।
गुड ने कहा, एलियंस ने दुनियाभर में हजारों लोगों के साथ औपचारिक और अनौपचारिक तौर पर संपर्क साधा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 17:34