Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 14:37

वाशिंगटन : चीन के हालिया रुख और उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण की ओर इशारा करते हुए अमेरिका की यात्रा पर आए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा हालात ‘और ज्यादा मुश्किल’ हो रहे हैं।
ओवल ऑफिस में ओबामा के साथ एक बैठक के बाद अबे ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, एशिया प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा हालात और ज्यादा मुश्किल होते जा रहे हैं। समुद्र की स्वतंत्रता निश्चित करने और ताकत की बजाए कानून पर आधारित क्षेत्र के निर्माण के लिए जापान और अमेरिका को सहयोग पर आधारित व्यवस्था का निर्माण करना चाहिए।’
20 जनवरी से शुरू हुए अपने दूसरे कार्यकाल में ओबामा ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पहली बार किसी विदेशी नेता के साथ बैठक की।
अबे ने कहा,‘हम मिसाइलों के परीक्षण और परमाणु परीक्षण जैसी उत्तर कोरिया की कार्रवाईयों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसलिए हम इस बात पर सहमत हुए है कि हम उत्तर कोरिया से निपटने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे।’ ओबामा और अबे ने कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
ओबामा ने कहा,‘हम अफगानिस्तान में अपनी कार्रवाईयों, ईरान के परमाणु मुद्दे से निपटने में जापान के सहयोग की सराहना करते हैं। हम कई मुद्दों और उपायों को लेकर बातचीत करेंगे जिनसे व्यापार, वाणिज्य के विस्तार और विकास को बढ़ावा मिले। इससे दोनों देशों के लिए बेतहर अवसर पैदा होंगे।’
वहीं जापानी विदेश मंत्री फुमियो किशीदा के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध एक ‘वैश्विक भागीदारी’ में तब्दील हो गए हैं और यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 14:37