Last Updated: Friday, January 6, 2012, 04:37
वाशिंगटन : एशिया की उभरती ताकतों से अमेरिका को खतरा बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा है कि ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों के रवैये तथा घातक हथियारों के प्रसार के कारण एशिया सहित पूरी दुनिया से अमेरिका को खतरे का सामना करना पड़ रहा है ।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने पेंटागन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘दूर देशों में हमारे सैन्य अभियान बड़े पैमाने पर चल रहे हैं । अमेरिका के समक्ष अभी भी पूरी दुनिया से जटिल खतरा मौजूद है ।’
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के रणनीतिक समीक्षा दस्तावेज को जारी करते हुए पेनेटा ने कहा, ‘कई चुनौतियां हैं जिनका सामना हमें करना है । इनमें हिंसक अतिवाद, घातक हथियारों का प्रसार, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों का अस्थिर रवैया, एशिया की उभरती ताकतें और पश्चिम एशिया में नाटकीय बदलाव आदि शामिल हैं ।’
पेनेटा ने हालांकि यह नहीं स्पष्ट किया कि किस देश से अमेरिका को खतरा है । हालांकि इससे कुछ ही देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि अमेरिका के लिए चीन बड़ा खतरा है । उन्होंने कहा, ‘‘यह सब ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका घाटा और कर्ज जैसी गंभीर समस्या का सामना कर रहा है । यह समस्या अपने आप में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम जैसी है । यह घरेलू और रक्षा बजट को घटा रही है ।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 15:27