Last Updated: Friday, January 6, 2012, 05:45
वाशिंगटन : युद्ध के ज्वार के कम होने के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि देश के बजट में योजनाबद्ध कटौती के बावजूद अमेरिका एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी सर्वोच्चता और आधार को बनाए रखेगा।
ओबामा ने नए सैन्य दस्तावेज का विमोचन करते हुए कहा कि हम एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत बनाएंगे और बजट में कटौती इस महत्वपूर्ण क्षेत्र की कीमत पर नहीं की जाएगी।
ओबामा ने कहा कि हम नाटो समेत अपने अन्य महत्वपूर्ण भागीदारी और रिश्तों में निवेश जारी रखेंगे, हम सतर्क रहने वाले हैं खास तौर पर मध्य एशिया में।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 15:00