Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 20:52
वाशिंगटन : अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एशिया में अमेरिका का भारत से बड़ा कोई भागीदार नहीं है और बढ़ते समान हितों तथा समझ के चलते दोनो देशों के बीच क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा पर अभूतपूर्व सहयोग विकसित हुआ है।
बोस्टन में बोस्टन यूनीवर्सिटी के इंडिया मंच पर एक परिचर्चा में अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री ब्लेक ने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने भारत के साथ हमारी भागीदारी को 21वीं शताब्दी के लिए निर्धारक भागीदारी करार दिया है और जब हम ‘एशिया पुनर्संतुलन’ के बारे में बात करते हैं तो अमेरिका को क्षेत्र में भारत से ज्यादा महत्वपूर्ण भागीदार और कोई नजर नहीं आता।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे हितों और दृष्टिकोण में बढ़ती एकरूपता ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और व्यापार, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वच्छ उर्जा, स्वास्थ्य और आतंकवाद निरोध पर अभूतपूर्व संबंध विकसित किए हैं।’
ब्लेक ने कहा कि दोनो देशों की सरकारों ने इस सहयोग को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 20:52