Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 09:40

वाशिंगटन : एक अमेरिकी थिंक टैंक के अनुसार चीन ने पिछले एक दशक में अपने रक्षा बजट में चार गुना बढ़ोतरी करते हुए सैन्य खर्च के मामले में एशिया की चार प्रमुख सैन्य शक्तियों- भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और ताईवान को पीछे छोड़ दिया है। वाशिंगटन स्थित सेंटर फोर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले दस सालों यानी वर्ष 2000 के बाद से इन पांचों देशों का रक्षा खर्च दोगुना हो गया है।
2011 में इन देशों ने रक्षा पर कुल मिलाकर लगभग 224 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए। 2005 से पहले जापान का रक्षा बजट एशिया में सबसे ज्यादा था। लेकिन 2005 के बाद से चीन रक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाला एशियाई देश बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 2011 में इन सभी देशों के कुल रक्षा खर्च में चीन का हिस्सा 40.2 प्रतिशत था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 09:40